Connect with us

इवेंट

*नैनीताल में लघु रोजगार मेले का आयोजन, टाटा और सुजुकी मोटर्स में 350 ट्रेनी पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू*

Ad

नैनीताल। जिला सेवायोजन कार्यालय, नैनीताल द्वारा आज नैनीताल क्लब में एक लघु रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें दो प्रमुख कंपनियों—क्वेस कॉर्प टाटा मोटर्स, पंतनगर और सुजुकी मोटर्स, गुजरात—ने भाग लिया।

इन कंपनियों के प्रतिनिधि के रूप में  सुनील कुमार उपस्थित रहे, जिन्होंने इंटरमीडिएट व आई.टी.आई. पास (आयु सीमा 18 से 23 वर्ष) अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से ट्रेनी पद हेतु चयन किया। दोनों कंपनियों में कुल 350 पद रिक्त हैं। चयनित युवाओं को कंपनियों द्वारा प्रतिमाह ₹12,000 से ₹25,300 तक का स्टाइपेंड (प्रशिक्षण भत्ता) दिया जाएगा।

इस रोजगार मेले के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक  सरिता आर्य उपस्थित रहीं। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, तथा महामंत्री हरीश राणा, आशीष बजीप व निखिल बिन भी मेले में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की निगरानी व संचालन प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीमती प्रियंका गड़िया द्वारा किया गया। उनके साथ कार्यालय के वरिष्ठ कार्मिक भारत सिंह मेहरा, आई.टी. विशेषज्ञ संरोजन्य तामल तोशी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

जिला सेवायोजन कार्यालय, नैनीताल समय-समय पर इस प्रकार के लघु व बृहद रोजगार मेलों का आयोजन करता रहा है, जिससे जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में भी रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट