Connect with us

उत्तराखंड

*गेस्ट हाउस में अनैतिक व्यापार रैकेट का पर्दाफाश, महिलाओं समेत छह गिरफ्तार*

Ad

उत्तराखंड में पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। ‘आशियाना गेस्ट हाउस’ में चल रहे देह व्यापार के रैकेट पर पुलिस ने शनिवार देर रात छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें दो पुरुष, तीन महिलाएं और गेस्ट हाउस का मैनेजर शामिल हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून को गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसके बाद उनके निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद लोगों को रंगे हाथों पकड़ा।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। पूछताछ में सामने आया कि गेस्ट हाउस को नरेंद्र सिंह रावत नामक व्यक्ति ने लीज पर लिया था। वह बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलाकर गेस्ट हाउस में ठहराता था और फिर फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर देह व्यापार कराता था। बदले में मोटी रकम वसूली जाती थी।

गिरफ्तार लोगों में पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तराखंड के निवासी शामिल हैं। सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड