Connect with us

इवेंट

*नैनीताल के सितार वादक हर्षित ने बनारस में दी राग भैरवी की भावपूर्ण प्रस्तुति*

Ad

उत्तराखंड के होनहार सितार वादक हर्षित ने बनारस में आयोजित प्रतिष्ठित सुबह बनारस कार्यक्रम में अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भीमताल स्थित लेक्स नेशनल स्कूल के छात्र हर्षित ने राग भैरवी और इस राग पर आधारित एक भावपूर्ण धुन का वादन किया, जिसे बनारस की संगीतप्रेमी जनता ने खूब सराहा।

हर्षित की प्रस्तुति में तबले पर संगत बनारस की कु. मनु कौशल ने दी, जो सुप्रसिद्ध तबला वादक श्री परवीन उद्धव की शिष्या हैं। दोनों कलाकारों की जुगलबंदी ने सुबह के शांत वातावरण को सुरों से सराबोर कर दिया।

गौरतलब है कि हर्षित इससे पूर्व मई माह में दिल्ली स्थित सीसीआरटी (Centre for Cultural Resources and Training) में भी अपनी सितार वादन प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। वे राज्य के बाहर विभिन्न मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन करते रहे हैं और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।

सुबह बनारस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्रीतेश आचार्य ने किया। कार्यक्रम में हर्षित के गुरु श्री अमृत कुमार, गिरीश चंद्र, देवेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने हर्षित की प्रतिभा की सराहना की और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट