Connect with us

इवेंट

*शिल्पकार सभा ने  की डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा*

Ad

नैनीताल। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने की तैयारियों को लेकर शिल्पकार सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्रा ने की, जबकि संचालन महामंत्री राजेश लाल गांधी ने किया।

सभा अध्यक्ष डॉ. चन्द्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी जयंती दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाई जाएगी। 13 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं से होगी, जिनमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र भाग लेंगे। चित्रकला प्रतियोगिता को सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में विभाजित किया गया है, वहीं भाषण प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को 14 अप्रैल को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे डीएससी मैदान मल्लीताल से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो तल्लीताल स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर जाकर माल्यार्पण के साथ संपन्न होगी। इसके पश्चात सभा के डॉ. अंबेडकर भवन में एक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें बाबा साहब के विचारों और उनके योगदान पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में राजेंद्र प्रसाद, कैलाश आगरकोटी, महेश चंद्र, इंद्र कुमार, संजय कुमार, देवेंद्र प्रकाश, सुरेश चंद्र और अजय कुमार सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभा ने सभी कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए समितियों का गठन भी किया है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट

Trending News