Connect with us

इवेंट

*नैनीताल: अंबेडकर जयंती पर शिल्पकार सभा ने आयोजित की चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता*

नैनीताल। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा रविवार को स्व. एड. नंद प्रसाद जी की स्मृति में तथा प्रयोजक चेतन आहूजा और यशोदा प्रसाद के सौजन्य से चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. भवन तल्लीताल में आयोजित किया गया, जिसमें नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेतन आहूजा रहे, जबकि अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा ने की। प्रतियोगिताओं का संचालन महामंत्री राजेश लाल गांधी एवं महेश चंद्र ने संयुक्त रूप से किया।

चित्रकला प्रतियोगिता को सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में विभाजित किया गया, वहीं भाषण प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित हुई। प्रतिभागियों ने सामाजिक न्याय, समता और बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों पर आधारित रचनात्मक प्रस्तुतियां दीं।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि के हाथों वितरित किए जाएंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रमेश चंद्रा, राजेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, सलाहकार गिरीश चंद्र आर्य, राजेश लाल, अनिल गोरखा, कैलाश आगरकोटी, अजय कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, सुरेश चंद्र, देवेंद्र प्रकाश, इंद्र कुमार, सचिन कुमार, गोविंद कुमार, महेश चंद्र सहित कई सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट