Connect with us

इवेंट

*शिल्पकार सभा नैनीताल की डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती और महिला विंग का गठन*

नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सभा अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा ने की, जबकि संचालन मंत्री अनिल गोरखा और महेश चंद्रा ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर चर्चा की गई।

सभा अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा ने बताया कि इस बैठक में शिल्पकार सभा ने महिलाओं के लिए एक विंग का गठन किया। इसमें एड. तारा आर्य को अध्यक्ष, अंजु चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संगीता को उपाध्यक्ष, मनीषा आर्य को महामंत्री, नीता आर्य को मंत्री, सरिता आगरकोटी को कोषाध्यक्ष, और नीता आर्य को संगठन मंत्री के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया।

डॉ. रमेश चंद्रा ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष एड. तारा आर्य ने कहा कि वे और उनकी पूरी टीम मिलकर सामाजिक कार्यों में योगदान देंगे, अनुसूचित जाति के अधिकारों के लिए काम करेंगे, और आगामी 14 अप्रैल को महिला भागीदारी को बढ़ावा देंगे।

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महिला उपाध्यक्ष उषा कन्नौजिया, मंत्री अनिल गोरखा, कोषाध्यक्ष कैलाश आगरकोटी, मीडिया प्रभारी सुरेश चंद्र, धर्मेंद्र कुमार, गिरीश चंद्र आर्य, राकेश टम्टा, अनिल कुमार, देवेंद्र प्रकाश, राकेश कुमार, शंभू राजेश कुमार सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट