Uncategorized
शेरवुड कॉलेज बना उत्तराखण्ड में पहला व देश में दूसरा श्रेष्ठ आवासीय विद्यालय पुरस्कार विजेता ।
नैनीताल।शिक्षा के क्षेत्र की अग्रणी पत्रिका एवं देश की ख्यातिलब्ध सर्वे संस्था ‘एजुकेशन वर्ल्ड’ द्वारा संचालित सर्वे में शेरवुड कॉलेज, नैनीताल को आवासीय विद्यालयों की सह शिक्षा श्रेणी में उत्तराखण्ड प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तथा भारतवर्ष में इसी क्रम / श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप सन्धू के नेतृत्व में स्कूल ने निरन्तर दूसरी बार इस गौरवशाली पुरस्कार को जीतकर देशभर में विद्यालय की गरिमा को उच्च स्थान पर पहुँचाया है। इस सर्वे में विद्यालय में शिक्षा के स्तर, खेल के स्तर, शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों तथा छात्रों के स्कूल छोड़ने के बाद की व्यावसायिक सफलता के स्तर को ध्यान में रखते हुए सभी विषयों का आकलन किया जाता है।
प्रधानाचार्य अमनदीप सन्धू ने लगातार दूसरी बार इस उपलब्धि पर अत्यधिक हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य के व्यक्तित्व का सर्वार्गीण रूप से विकास करती है तथा विद्यालय के उच्च शैक्षिक स्तर बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने का संकल्प व्यक्त किया। इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय तथा छात्र-छात्राओं एवं परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गयी है।

























