Connect with us

उत्तराखंड

*सीएम धामी के नेतृत्व में निकली शौर्य यात्रा, वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि*

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार द्वारा चलाए गए सफल सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गौरवगाथा को सम्मान देने के लिए देशभर में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य यात्रा निकाली गई।

यह यात्रा देहरादून के शौर्य स्थल चीड़बाग से प्रारंभ होकर गांधी पार्क तक गई। यात्रा में हजारों की संख्या में आमजन, पूर्व सैनिक, युवाओं और मातृशक्ति ने तिरंगा लेकर भाग लिया। यह आयोजन भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की साहसिक कार्रवाई—ऑपरेशन सिंदूर—को समर्पित रहा, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया।

यात्रा की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री धामी ने शौर्य स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले सभी सुरक्षा बलों को नमन किया और कहा कि भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल आतंकवादियों को करारा जवाब दिया, बल्कि उनके संरक्षकों को भी स्पष्ट संदेश दिया कि नया भारत अब चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से कर रहा है।

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड वीरभूमि है, जहां का हर परिवार देशसेवा से किसी न किसी रूप में जुड़ा है। उन्होंने राज्य के युवाओं से अपील की कि वे सेना और सुरक्षा बलों से प्रेरणा लें और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर अग्रसर हों।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता की स्मृति में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ को हर वर्ष आयोजित किया जाएगा, ताकि देश के जवानों के शौर्य को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड