उत्तराखंड
*शानाया सेमवाल ने कराटे चैंपियनशिप में झटका रजत पदक, भीमताल का बढ़ाया मान* प्रतिष्ठित समाज सेवी अखिलेश सेमवाल की सुपुत्री हैं शानाया
भीमताल। हरमन माइनर स्कूल, भीमताल में आयोजित 8वीं सिकाई ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप – 2025 में नैनीताल जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर की टीम द्वितीय और देहरादून तीसरे स्थान पर रही। राज्य के विभिन्न जिलों से आए लगभग 300 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में भीमताल के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी अखिलेश सेमवाल की सुपुत्री शानाया सेमवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर शानाया को क्षेत्रवासियों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही हैं। उनकी सफलता को अनुशासन, मेहनत और परिवार से मिले संस्कारों का परिणाम बताया जा रहा है। शानाया ने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे भीमताल क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ हरमन माइनर स्कूल की प्रधानाचार्या महिमा भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आयोजन का सफल संचालन सिहान हिमांशु कुलेठा और अनीता बोरा के मार्गदर्शन में किया गया। यह आयोजन औरौ फाउंडेशन, सिकाई उत्तराखंड एवं हरमन माइनर स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हैंसी नरेंद्र चौहान ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों के आत्मबल और अनुशासन को मजबूत करती हैं, बल्कि भविष्य में उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का मार्ग भी प्रशस्त करती हैं।
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और आयोजन को सफल बनाने में जुटे सभी शिक्षकों, प्रशिक्षकों और आयोजकों का आभार प्रकट किया गया।



