Connect with us

उत्तराखंड

*चमोली में देर रात फटा बादल, एसडीएम आवास समेत कई मकान क्षतिग्रस्त, सड़कें बंद*

उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति ने कहर बरपाया है। कुछ दिन पहले उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद अब चमोली जनपद के थराली तहसील में देर रात बादल फटने की खबर सामने आई है। इस आपदा में एसडीएम आवास समेत कई मकान मलबे में दब गए हैं, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी स्वयं मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर स्थिति की जानकारी ली। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

प्रशासन ने हरमनी के पास अवरुद्ध मार्ग को फिर से सुचारु कर दिया है। भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी स्कूलों में एहतियातन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड