Connect with us

उत्तराखंड

*भल्यूटी गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ संपन्न, भंडारा आयोजित*

ज्योलीकोट/नैनीताल।  समीपवर्ती ग्राम भल्यूटी में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान विधिवत हवन-यज्ञ और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति भाव से कथा का श्रवण करते हुए प्रसाद व भंडारे का लाभ प्राप्त किया।

समापन अवसर पर व्यासपीठ से कथा वाचन करते हुए आचार्य हरीश शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन धर्म को लेकर समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व कुतर्कों और भ्रांतियों के माध्यम से सनातन संस्कृति को समाप्त करने का कुचक्र रच रहे हैं, जिसका संगठित होकर विरोध किया जाना आवश्यक है।

शास्त्री जी ने कहा कि मतभेद और मनभेद को त्याग कर समाज को एकजुट होना होगा, तभी हम धर्म, देश और समाज की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने सुदामा चरित्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह त्याग, विरक्ति और सच्चे भक्त भाव का प्रतीक है, जिसे हर व्यक्ति को पढ़ना और जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

इस संगीतमय कथा में कमल पाठक, बसंत पांडे, पंकज शर्मा, बाबा सोलहमणि, कैलाश जोशी, संजय सती और मंजीत सती ने विशेष रूप से संगीत व धार्मिक क्रियाओं में सहयोग किया।

धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में आयोजक दंपतियों बसंत वर्मा – उषा वर्मा, कैलाश वर्मा – हेमा वर्मा, और हेमंत वर्मा – सोनी वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने समापन अवसर पर समस्त ग्रामवासियों व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

इस पावन अवसर पर कन्नू वर्मा, देवेंद्र वर्मा, प्रमोद वर्मा, हरीश वर्मा, राकेश वर्मा, प्रताप सिंह जीना, जितेंद्र वर्मा, ग्राम प्रशासक रजनी रावत, हरगोविंद रावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड