Uncategorized
भीमताल की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ व्यापारी धन सिंह राणा व अखिलेश सेमवाल ने प्रतिनिधि मंडल के साथ डीएम को सौंपा ज्ञापन, जल्द से जल्द समाधान करने की मांग
भीमताल/नैनीताल । नगर के वरिष्ठ व्यापारी धन सिंह राणा और प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश सेमवाल ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।
दोनों वरिष्ठ व्यापारियों ने समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की। मुख्य रूप से भीमताल में पार्किंग की कमी, ब्लॉक रोड पर जलभराव, खुटानी नाले की सफाई और मरम्मत, खुटानी नाला बायपास, और गोलूधार में टू लेन पुल निर्माण आदि शामिल हैं। व्यापारियों ने रोष व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया।


