एजुकेशन
बिना परीक्षा के होगा चयन, इस पदों में निकली भर्तियां
सरकारी नौकरी पाने का युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। केवीएस के अंतर्गत जीरकपुर, मोहाली, पंजाब ने पीजीटी, TGT, जर्मन भाषा शिक्षक, पीआरटी, योग शिक्षक, स्पोर्ट्स कोच, कंसल्टेंट, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, नर्स, आर्ट्स और क्राफ्ट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसकी अंतिम तिथि 22 मार्च तय की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो आधिकारिक वेबसाइट zirakpur.kvs.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी ले सकते हैं।
- अगर 5 सितंबर नैनीताल की तरफ आ रहे हैं ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकले, नंदा देवी डोले के चलते नैनीताल पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
- फिर दरकी पाइंस की पहाड़ी,गिरने लगे पत्थर,मलवा । नैनीताल भवाली मार्ग यातायात के लिए बंद। तल्लीताल थानाध्यक्ष मनोज नयाल की लोगों से अपील
- अलर्ट के चलते 3 सितंबर बुधवार को नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित*
- नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर टैक्सी गाड़ी पर गिरा विशालकाय बोल्डर, सवार बाल बाल बचे।
- नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर टैक्सी गाड़ी पर गिरा विशालकाय बोल्डर, सवार बाल बाल बचे
























