एजुकेशन
बिना परीक्षा के होगा चयन, इस पदों में निकली भर्तियां
सरकारी नौकरी पाने का युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। केवीएस के अंतर्गत जीरकपुर, मोहाली, पंजाब ने पीजीटी, TGT, जर्मन भाषा शिक्षक, पीआरटी, योग शिक्षक, स्पोर्ट्स कोच, कंसल्टेंट, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, नर्स, आर्ट्स और क्राफ्ट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसकी अंतिम तिथि 22 मार्च तय की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो आधिकारिक वेबसाइट zirakpur.kvs.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी ले सकते हैं।
- *आयुक्त के निर्देशः जल्द पूर्ण हो क्षतिग्रस्त ब्रिज की मरम्मत, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त*
- *12 लॉट के सैम्पल फेलः डीएम बना चुके हैं एसएमओ, एआरओ को सस्पेंड करने का मन*
- *भीमताल झील में वोटिंग के दौरान स्टंटबाजी पर पुलिस ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ*
- *उत्तराखंडः 1232 नर्सिंग अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र*
- *उत्तराखंडः अवैध मजार को प्रशासन ने जेसीबी से किया ध्वस्त*







