Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड पंचायत चुनाव: वोटिंग में दिखा जोश, देखें कहां कितना मतदान*

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान सोमवार को अंतिम दौर में जारी है। सुबह से ही राज्यभर के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 10 बजे तक कुल 12.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जबकि हल्द्वानी में दोपहर 12 बजे तक 31.99% मतदान हुआ है।

नैनीताल जिले में चार विकासखंड हल्द्वानी, भीमताल, रामनगर और कोटाबाग—में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। यहां 10 बजे तक 13.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 522 मतदान केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके साथ ही 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 जोनल मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है।

चंपावत जिले में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। टनकपुर क्षेत्र के मनिहार गौठ प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी ने लोकतंत्र के प्रति जन जागरूकता को दर्शाया। चंपावत और बाराकोट विकासखंडों में सुबह 10 बजे तक 13.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी के बीच राज्यभर में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड