उत्तराखंड
चीला शक्ति में डूबने वाले दिल्ली के दोनों युवकों की तलाश जारी, अभी तक SDRF को नहीं मिला सुराग
चीला शक्ति में डूबने वाले दिल्ली के दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चल सका है। SDRF की टीम दिनभर नहर में उनकी तलाश करती रही। लेकिन टीम के हाथ कोई सफलता नहीं मिली।
एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि प्रमोद (25) पुत्र विनोद कुमार निवासी नगली बिहार, नजफगढ़, दिल्ली और पंकज (25) पुत्र अनूप सिंह निवासी सेक्टर 16, बी द्वारिका बीएसएफ फ्लैट नंबर 162, दिल्ली से लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आए, यहां उन्होंने चीला शक्ति नहर में घूमने का मन बनाया। इस बीच वह नहर किनारे बैठ गए, जंहा उनके दो दोस्त नदी किनारे बैठे थे। और अचानक से दो लड़कों के पैर फिसलने से वह नहर में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को बुलाया।
एसडीआरएफ ने ढालवाला इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि देर शाम सूचना मिलने पर रेस्क्यू किया गया। लेकिन अभी डूबे लड़को का पता नही लग पाया है। इधर मंगलवार को सुबह से दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने राफ्ट से नहर में उनकी तलाश की। मगर उनका कहीं पता नहीं चल पाया। आज यानी बुधवार को दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा।







