Connect with us

उत्तराखंड

*सोते-सोते उजड़ गया सपना: पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरी तबाही, मासूम की गई जान*

Ad

उत्तराखंड में मॉनसून के सीजन ने एक बार फिर तबाही मचाई है। लगातार हो रही बारिश के बीच राज्य के सीमांत ज़िले पिथौरागढ़ से एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। देवतपुरचौड़ा गांव में सोमवार देर रात एक विशाल बोल्डर पहाड़ी से लुढ़कता हुआ एक घर पर गिर गया, जिससे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह दर्दनाक घटना सोमवार रात करीब 1 बजे हुई। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित देवतपुरचौड़ा गांव में अचानक पहाड़ी से एक विशाल बोल्डर टूटकर नीचे लुढ़का और रघुवीर प्रसाद और नरेश कुमार के मकान को तोड़ता हुआ घर के भीतर घुस गया।

घर के अंदर सो रहे 11 वर्षीय पूज्य कुमार उर्फ प्रिंस, जो दिल्ली से अपने रिश्तेदारों के यहां आया था, बोल्डर की चपेट में आ गया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मकान के मालिक रघुवीर प्रसाद और नरेश कुमार को भी गंभीर चोटें आई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक बालक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि देवतपुरचौड़ा गांव पहले भी इस तरह की घटनाओं का गवाह रहा है। गांव की भौगोलिक स्थिति इसे लगातार खतरे की जद में रखती है। पहाड़ी के ठीक नीचे बसे इस गांव में रहने वाले लोगों की जान हमेशा जोखिम में रहती है। हादसे के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया, “सोमवार रात करीब 1 बजे पहाड़ी से गिरा बोल्डर एक घर पर गिरा, जिसमें 11 साल के बच्चे की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था।”

जिला प्रशासन के अनुसार, पिथौरागढ़ में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के चलते दो दर्जन से अधिक मकान खतरे की जद में आ गए हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही, जिले के करीब डेढ़ दर्जन मोटर मार्ग भी बारिश और भूस्खलन के कारण बंद पड़े हैं।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड