Uncategorized
दुःखद समाचार विक्रम रावत (भाजपा) के पिता दान सिंह रावत का निधन, उनकी अंतिम यात्रा कल का मंगलवार को सुबह 10 बजे उनके निवास से पाइंस शमशान घाट को प्रस्थान होगा।
नैनीताल। नगर से एक दुःखद खबर सामने आ रही है दान सिंह रावत न्यू चोकोट रेस्टोरेंट के मालिक और विक्रम रावत (भाजपा नेता) के पिता जी का 8 सितंबर को देहावसान हो गया। निधन की खबर से नगर में दुःख की लहर हैं।
दान सिंह रावत की शव यात्रा उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान अजंता होटल से दिनांक 9 सितंबर सुबह 10 बजे पाईनस स्थित श्मशान घाट के लिए निकाली जाएगी।
मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत , मनोज जोशी,आनंद बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट आदि अनेकों नगर वासियों ने गहरा दुःख प्रकट किया हैं।

























