उत्तराखंड
*सेंट जॉन्स विद्यालय के छात्र रुद्र प्रसाद का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में चयन*
नैनीताल। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना (आयु वर्ग 08 से 14 वर्ष) के अंतर्गत सेंट जॉन्स विद्यालय के कक्षा 4 के छात्र रुद्र प्रसाद का चयन हुआ है। यह छात्रवृत्ति योजना राज्य सरकार द्वारा उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह ₹1500 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
विद्यालय के खेल प्रशिक्षक विक्रम सिंह रावत ने जानकारी दी कि रुद्र प्रसाद ने चयन परीक्षणों के दौरान निम्नलिखित सभी खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया:
-
600 मीटर दौड़
-
1 किग्रा मेडिसिन बॉल थ्रो
-
फॉरवर्ड बेंड रीच (से.मी.)
-
स्टैंडिंग ब्रॉड जंप (से.मी.)
-
30 मीटर फ्लाइंग रन (सेकेंड)
-
06×10 मीटर शटल रन (सेकेंड)
रुद्र का चयन बालक वर्ग आयु 08 से 09 वर्ष में किया गया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य पूनम बिष्ट, शिक्षकों एवं कार्यालय स्टाफ ने रुद्र को हार्दिक बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रुद्र की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता अमित कुमार प्रसाद और कविता नयाल को भी बधाई देते हुए विद्यालय परिवार ने उनकी भूमिका की सराहना की। यह उपलब्धि विद्यालय और जिले के लिए गर्व का विषय है।







