Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*रोटरी क्लब नैनीताल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम 22 दिसंबर को*

नैनीताल। बोट हाउस क्लब , नैनीताल में आयोजित होनीसवाले कार्यक्रम में रोटरी क्लब नैनीताल 23 बालिकाओं को उनके पढ़ाई का कक्षा 6 से कक्षा 12 तक का  पूर्ण वजीफा प्रदान करेगा , इन 23 बालिकाओं में से 9 बालिकाएं    मोहन लाल सह बालिका विद्या मंदिर से , 4 बालिकाएं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय से , 4 राजकीय पॉलीटेक्निक से , 5 बालिकाएं  राष्ट्रीय शहीद ⁵समारक विद्यालय से और 1 डी एस बी कॉलेज से हैं।

सहायक मंडल अध्यक्ष विक्रम स्याल ने ये जानकारी दी कि 22 दिसंबर को 3 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 _23 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर , मंडल 3110 के पूर्व मंडल अध्यक्ष ए के एस रोटेरियन पवन अग्रवाल सह पत्नी प्राची अग्रवाल मुख्य अतिहि के रूप में शिरकत करेंगे , इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब नैनीताल , रोटरी क्लब हल्द्वानी और रोटरी क्लब रुद्रपुर के सदस्य  भी उपस्थित रहेंगे साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक और प्रधानाचार्य एवम अध्यापक , अध्यापिकाएं और वजीफा पाने वाली सभी बालिकाएं उपस्थित रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News