Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में फिर सड़क दुर्घटना, ऑल्टो कार खाई में गिरने से दो की गई जान*

Ad

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेश से एक और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा कुलसारी-आलकोट-माल बजवाड़ मोटर मार्ग पर स्थित नोणा गांव के समीप हुआ। ऑल्टो कार (नंबर UK 11TA 3880) नोणा गांव में किसी सवारी को छोड़ने के बाद वापस लौट रही थी। इसी दौरान ढालू और नोणा गांव के बीच चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे गहरी खाई में जा गिरी।

दुर्घटना करीब दोपहर 2:30 बजे हुई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, डीडीआरएफ टीम और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया।

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दर्शन राम (उम्र 54 वर्ष, पुत्र लूती राम, निवासी पासतोली) और दिनेश चंद्र जोशी (उम्र 62 वर्ष, पुत्र बलराम जोशी) के रूप में की गई है।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों शवों को खाई से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।

इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क की खस्ताहाल स्थिति और सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर नाराजगी जताई है।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड