Connect with us

उत्तराखंड

*राइजिंग स्टार, स्पार्टन एवं रोहिणी ने जीत दर्ज कर किया अगले चक्र में प्रवेश*

नैनीताल। डीएसए मैदान नैनीताल में  आयोजित स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप में आज प्रतियोगिता में तीन नॉकआउट मुकाबले खेले गए।

पहला मुकाबला राइजिंग स्टार एवं स्टार इलेवन पाली के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने सभी 10 विकेट खोकर 126 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार इलेवन की टीम केवल 99 रन बना सकी। इसके साथ ही राइजिंग स्टार ने मैच में 27 रनों से जीत दर्ज की।

दूसरा मुकाबला फॉरेस्ट क्रिकेट क्लब एवं स्पार्टन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉरेस्ट क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट खोकर 106 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पार्टन ने 6 विकेट शेष रहते मैच में जीत दर्ज की।

तीसरा मुकाबला रोहिणी और वन हिट वंडर्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वन हिट वंडर्स ने 118 रनों का लक्ष्य दिया । जवाब में रोहिणी ने 5 विकेट शेष रहते मैच में जीत दर्ज की।

अंपायर आयुष रावत,  दीपक बिष्ट, सुमित रौतेला, बृजेश बिष्ट, प्रियांशु मठपाल रहे ।  स्कोरर मुकेश कुमार हर्षित अधिकारी, सैय्यद रियान रहे।

इस दौरान  हरीश राणा, प्रदीप उप्रेती, हरीश आर्या, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड