Connect with us

उत्तराखंड

*रिनिशा लोहनी ने जीता सिल्वर मेडल, नॉर्थ जोन वूशु चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई*

हल्द्वानी। खेलो इंडिया विमेंस वूशु स्टेट लीग चैंपियनशिप 2025 में जय दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकेडमी हल्द्वानी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रिनिशा लोहनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ ही रिनिशा ने आगामी नॉर्थ जोन वूशु चैंपियनशिप 2025 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

यह प्रतियोगिता 23 और 24 अगस्त 2025 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित की गई थी, जिसका संचालन वूशु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा किया गया। जय दुर्गा मार्शल आर्ट्स के कोच विनोद लखेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि रिनिशा पिछले 5 वर्षों से लगातार वूशु प्रशिक्षण में जुटी हुई हैं और अब तक 14 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

रिनिशा ने इससे पहले विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन किया है। कोच लखेरा ने बताया कि रिनिशा की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही उनकी सफलता का मूल आधार हैं।

रिनिशा की इस उपलब्धि पर विधायक  सुमित हृदयेश, सांसद  अजय भट्ट, जिला प्रशासन, जय दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकेडमी के वरिष्ठ खिलाड़ी, अभिभावकगण और स्कूल प्रबंधन ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News