Connect with us

इवेंट

*नैनीताल में श्री नंदा देवी महोत्सव 2025 की तैयारियों का जायजा, कैलेंडर का विमोचन*

Ad

नैनीताल: जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में श्री नंदा देवी महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद एवं श्री राम सेवक सभा के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी नैनीताल आईएएस वन्दना सिंह ने की।

बैठक के दौरान श्री नंदा देवी महोत्सव 2025 का कैलेंडर जिलाधिकारी व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल द्वारा विमोचित किया गया। जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे इस प्रतिष्ठित पर्व को भव्य एवं सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

डॉ. सरस्वती खेतवाल ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव की थीम “स्वच्छ नैनीताल” रखी गई है, जिसके तहत आयोजन को और भी सुव्यवस्थित एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक, अधिशाषी अधिकारी रोहिताश शर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, हरीश राणा, सभासद पूरन बिष्ट, विमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह, मोहित लाल साह सहित अन्य अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने सभी विभागों से समन्वित रूप से काम करने और महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सहयोग मांगा।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट