Uncategorized
नैनीताल में घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला राजस्व कर्मी, परिजन दुःख से बेहाल
नैनीताल। नगर में तहसील में। कार्यरत अनुसेवक घर के अंदर फंदे से लटका मिला। अनुसेवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।
कोटाबाग निवासी राजेंद्र सिंह पडियार (42) हाल निवासी सात नंबर क्षेत्र तहसील नैनीताल में राजस्व अनुसेवक के पद पर कार्यरत थे। थ रविवार शाम लगभग पौने छह बजे पत्नी व दोनों बच्चे घर से बाहर गए हुए थे।जब घर आकर बच्चों ने पिता को छत की बल्ली से रस्सी के फंदे पर लटके हुए देखा।
चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आ पहुंचे उन्होंने राजेंद्र को फंदे से नीचे उतारा। तुरंत बीडी पांडे जिला अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पटवारी भुवन जोशी ने बताया कि शाम पौने छह बजे तहसील के ही एक कर्मचारी से राजेंद्र की फोन पर बात हुई थी। फोन पर बात होने के कुछ ही मिनट बाद उनके लटके होने की सूचना मिली। नैनीताल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

























