Connect with us

उत्तराखंड

*आठ लेन सड़क के लिए रुद्रपुर में धार्मिक ढांचे हटाए, यातायात डायवर्ट*

Ad

उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में मंगलवार सुबह प्रशासन, पुलिस और एनएचएआई की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदिरा चौक स्थित दो दशकों पुरानी मजारों—सैय्यद मासूम शाह मिया और सज्जाद मिया—को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत की गई, जिसके अंतर्गत क्षेत्र में आठ लेन का निर्माण प्रस्तावित है।

कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। इंदिरा चौक से डीडी चौक तक यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया था, और वाहनों को काशीपुर और किच्छा बाईपास से डायवर्ट किया गया। मीडिया प्रतिनिधियों को नगर निगम गेट पर ही रोक दिया गया।

प्रशासन के अनुसार, संबंधित धार्मिक ढांचों को पूर्व में नोटिस जारी कर हटाने की सूचना दी गई थी। मंगलवार सुबह सवेरे जब कार्रवाई शुरू हुई, तो क्षेत्र की सभी दुकानों को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद करा दिया गया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार के विरोध की खबर नहीं आई, लेकिन आशंका के मद्देनज़र दोपहर 12 बजे तक क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

कार्रवाई में जिले भर के कई थानों की पुलिस तैनात रही। मौके पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट और एमएनए नरेश दुर्गापाल समेत प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड