Connect with us

इवेंट

*नैनीताल में विश्व रंगमंच दिवस पर रंगकर्मियों ने प्रस्तुत किया शानदार कार्यक्रम*

Ad

नैनीताल। विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर नैनीताल आर्ट्स के तत्वाधान में स्थानीय रंगकर्मियों ने श्री राम सेवक सभा प्रांगण में एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर नैनीताल आर्ट्स संस्था और अन्य सांस्कृतिक कर्मियों ने मिलकर दर्शकों के सामने अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी कविता गंगोला, जहूर आलम, मिथिलेश पांडे, रितेश सागर, इदरीस मालिक आदि ने दीप प्रज्वलित करके की। इस दौरान समाजसेवी कविता गंगोला को रंगकर्मियों ने सम्मानित करते हुए उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में किशन लाला के निर्देशन में नई दिशा संस्था ने “रंगीली भाना” सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने सराहा। इसके बाद, वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश पांडे ने गिरीश कर्नाड के लिखित नाटक “तुगलक” से बेहतरीन अभिनय प्रस्तुत किया। पवन कुमार ने “आषाढ़ का एक दिन” नाटक में मातुल का किरदार निभाया, जबकि डॉ. मोहित सनवाल ने कालिदास को मंच पर जीवित किया। जावेद हुसैन ने अश्वत्थामा और चंद्ररश्मी अधिकारी ने माधवी का प्रभावशाली अभिनय किया, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।

बीएनए पास आउट मदन मेहरा ने नाटक “तुगलक”, “अंधायुग”, “रोमियो जूलियट”, “आषाढ़ का एक दिन”, “ईडिपस” और “नारद मोह” में सामूहिक संवाद से दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि कविता गंगोला, वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम, इदरीस मालिक, मिथिलेश पांडे और रितेश सागर ने सभी को विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर नवीन बेगाना, मनोज कुमार मनु, अनिल कुमार, अदिति खुराना, योगिता तिवारी, नासिर अली, इदरीस मालिक, जहूर आलम, नीरज डालाकोटी, चंद्ररश्मी अधिकारी नेगी, दीपा बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, उपाध्यक्ष महिला भारती कैडा, दिलावर सिराज, गीता साह, विनय साह, डीएल साह सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, गिरीश जोशी मक्खन, रुचिर साह आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजक रितेश सागर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य रंगकर्म की यात्रा को गति देना था।

कार्यक्रम का सफल आयोजन नीरज डालाकोटी और पवन कुमार ने किया, और कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन नवीन पांडे ने किया।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट