Uncategorized
गुमशुदा बच्चों को रामनगर पुलिस ने मात्र 01 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, पुलिस की तत्परता बनी मिसाल*
रामनगर। गुमशुदा बच्चों को रामनगर पुलिस ने एक घंटे में बरामद कर परिजनो को सौंपा घरवालों के चेहरे खिले
पुलिस जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता निवासी नई बस्ती पूछड़ी, रामनगर द्वारा सूचना दी गई कि उनके दोनों नाबालिग पुत्र तथा एक अन्य बच्चा शाम 7:30 बजे बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं और वापस नहीं लौटे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा संबंधित अधिकारियों को मामले में तत्काल बच्चों को सकुशल बरामद किए जाने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सुशील कुमार द्वारा तत्काल सघन तलाश अभियान चलाया गया।
पुलिस टीम की सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही के परिणामस्वरूप गुमशुदा तीनों बच्चों को मात्र 1 घंटे के अंदर रेलवे स्टेशन से रात को सकुशल बरामद कर लिया गया।
बच्चों ने बताया कि वे काम करने के उद्देश्य से मुरादाबाद जाने की योजना बना रहे थे, साथ ही उनके साथ उनका एक अन्य मित्र भी था।
थाना पुलिस द्वारा बच्चों को काउंसिलिंग कर भविष्य में ऐसे कार्य न करने की हिदायत दी गई तथा सुरक्षित तरीके से उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों को देखकर उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान और राहत के भाव लौट आए। पुलिस टीम में उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, उ0नि0 राजकुमारी , हे0का0 तालिब हुसैन ,कानि0 महबूब आलम





