Connect with us
DevbhoomiLive24

इवेंट

*राजीव लोचन साह को मिलेगा पंडित भैरव दत्त धूलिया द्वितीय पत्रकार पुरस्कार*

Ad
नैनीताल। पंडित भैरव दत्त धूलिया द्वितीय पत्रकार पुरस्कार चयन समिति ने सर्वसम्मति से उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और ‘नैनीताल समाचारके संपादक राजीव लोचन साह को पुरस्कार हेतु नामित किया है।
राजीव लोचन साह पिछले 47 वर्षों से अपने समाचार पत्र द्वारा उत्तराखंडसमाज की सेवा करते आ रहें हैं। नैनीताल समाचार ने 1977 से लगातार हर सामाजिक आंदोलन और संघर्ष मे अग्रिम भूमिका निभाई। चिपको (1877-82), नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन (1984-85), उत्तराखंड राज्य स्थापना आंदोलन ( 1994-95) और राज्य स्थापित होने पर सभी सामाजिकविषयों पर पत्र आगे रहा। आपने कई नौजवानों को पत्रकारिता की प्रारम्भिक शिक्षा अपने समाचार पत्र द्वारा प्रदान की। पुरस्कार समारोह 19 मई 2024 को लैन्सडाउन उत्तराखंड मे आयोजित होगा।प्रोफेसर शेखर पाठक पुरस्कार प्रदान करेंगे।
Ad

More in इवेंट

Trending News