उत्तराखंड
*बारिश के आसार- नैनीताल जिले में मंगलवार को स्कूलों में अवकाश*
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश के आसार जताए हैं। इसके मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड में है। एहतियातन प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी ताज़ा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) को भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। विभाग ने दोपहर 1:30 बजे एक “रेड अलर्ट” जारी करते हुए बताया कि जिले के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में गर्जना, आकाशीय बिजली और अतिवृष्टि के तीव्र दौर की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में भी जिले के कुछ हिस्सों में वर्षा और भारी वर्षा जारी है, जिससे नदियों, नालों और गधेरों में तेज जल प्रवाह देखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त, संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन (भू-स्वाल) की भी संभावना बनी हुई है, जिससे जान-माल के नुकसान की आशंका बढ़ गई है।
जन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल, वंदना ने एक आदेश जारी कर जनपद अंतर्गत संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
इस आदेश के अंतर्गत मुख्य शिक्षाधिकारी, नैनीताल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, नैनीताल को यह निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने अधीनस्थ सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा आदेश से विचलन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



