Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, लैंडस्लाइड से बचाव के लिए रहें सतर्क*

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। गढ़वाल मंडल के चार जिले और कुमाऊं मंडल के दो जिले इस बारिश के प्रभाव में रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है।

इन क्षेत्रों में बारिश के साथ लैंडस्लाइड का खतरा हो सकता है, खासकर पहाड़ी इलाकों में, जहां हल्की बारिश के बाद पहाड़ियां खिसक सकती हैं। इसलिए इन जिलों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड