Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में आयोजित 12वीं इंटर-स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में क्वीन्‍स स्कूल हल्द्वानी ने जीती टीम चैंपियनशिप

 

नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वावधान में आयोजित 12वीं इंटर-स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में नैनीताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और काशीपुर के अनेक नामी विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। रोमांचक मुकाबलों में क्वीन्‍स स्कूल, हल्द्वानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम चैंपियनशिप अपने नाम की, जबकि बिरला विद्या मंदिर नैनीताल द्वितीय और शेरवुड कॉलेज नैनीताल तृतीय स्थान पर रहा।

 

अंडर-9 वर्ग

 

ओपन वर्ग में आनंद एकेडमी हल्द्वानी के लव्यांश मेहरा (5 अंक) प्रथम, सेंट जोसेफ नैनीताल के अचिन्त्य उपाध्याय (4 अंक) द्वितीय, बिरला विद्या मंदिर के मानविक माहेश्वरी (3 अंक) तृतीय, शेरवुड के समन्यु सिंह चौथे और दिक्षांत इंटरनेशनल हल्द्वानी के प्रखर पंत पाँचवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में होली विज़डम लोहाघाट की अन्वेष्का वर्मा (3.5 अंक) प्रथम और दिक्षांत इंटरनेशनल हल्द्वानी की मानसवी बिष्ट द्वितीय स्थान पर रहीं।

 

अंडर-11 वर्ग

 

ओपन वर्ग में दिक्षांत इंटरनेशनल हल्द्वानी के सक्षम दर्शन (5 अंक) प्रथम, आनंदा एकेडमी की सौम्या मेहरा द्वितीय, शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के भौमिक सिंह तृतीय, सेंट थेरेसा काठगोदाम के शिखर चौथे और क्वीन्‍स हल्द्वानी के स्नेह कुमार पाँचवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में क्वीन्‍स हल्द्वानी की लिरिशा भंडारी (3 अंक) प्रथम, दिक्षांत इंटरनेशनल हल्द्वानी की नैषा सिंह द्वितीय और क्वीन्‍स की प्रेक्षा चंद्रा तृतीय स्थान पर रहीं। इस वर्ग में शेरवुड कॉलेज नैनीताल की मानसवी बिष्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर रहीं।

 

अंडर-13 वर्ग

 

ओपन वर्ग में डीपीएस हल्द्वानी के दिव्यांश (5 अंक) प्रथम, क्वीन्‍स हल्द्वानी के सुविग्य जैन द्वितीय, केन्द्रीय विद्यालय हल्द्वानी के ऋषभ पांडे तृतीय, क्वीन्‍स हल्द्वानी के वेदांत द्विवेदी चौथे और बिरला विद्या मंदिर के हृदय धामा पाँचवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में विजन वैली काशीपुर की तान्या पांडे (3.5 अंक) प्रथम, क्वीन्‍स हल्द्वानी की आरुषि द्वितीय और सानवाल स्कूल नैनीताल की हामना सिद्दीकी तृतीय स्थान पर रहीं। शहीद सैनिक नैनीताल की तृषिका भारद्वाज प्रॉमिसिंग प्लेयर घोषित की गईं।

 

अंडर-15 वर्ग

 

ओपन वर्ग में सिंथिया हल्द्वानी के गर्वित पंत (4.5 अंक) प्रथम, समर स्टडी हॉल काशीपुर के प्रखर सक्सेना (4.5 अंक) द्वितीय, बिरला विद्या मंदिर नैनीताल तृतीय, सेंट जोसेफ नैनीताल के तेजस कंवल (3.5 अंक) चौथे और आर्यमन बिरला के हिमांक नागदली (3.5 अंक) पाँचवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में बीरशेवा हल्द्वानी की प्रियंका पांडे (4 अंक) प्रथम, क्वीन्‍स हल्द्वानी की दिव्यांशी पोखरिया द्वितीय और क्वीन्‍स की आराध्या सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। इस वर्ग में लेक्स भीमताल की राशी अधिकारी प्रॉमिसिंग प्लेयर घोषित की गईं।

 

अंडर-18 वर्ग

 

ओपन वर्ग में क्वीन्‍स हल्द्वानी के ध्रुवांश भट्ट (5 अंक) ने पहला स्थान प्राप्त किया। क्वीन्‍स हल्द्वानी के हर्षित पंत (4 अंक) द्वितीय, बीरशेवा हल्द्वानी के मयंक सिंह (3.5 अंक) तृतीय, बिरला विद्या मंदिर नैनीताल के शाश्वत आनंद (3 अंक) चतुर्थ और शेरवुड कॉलेज नैनीताल के आदित्य बहानी (3 अंक) पाँचवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में क्वीन्‍स हल्द्वानी की खुशी कनोजिया प्रथम और केन्द्रीय विद्यालय हल्द्वानी की प्रियांशी बोरा द्वितीय स्थान पर रहीं।

 

सम्मान समारोह

 

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सरस्वती खेतवाल, चेयरमैन नगर पालिका परिषद नैनीताल ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर अनिल कुमार, अमित कुमार, धीरेंद्र बिष्ट, विजय बहुगुणा, संदीप बिष्ट, विश्वकेतु वैद्य, ललित लामाकोटी और संतोष कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रतियोगिता के संचालन में नीरज साह, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी और ईश्वर दत्त तिवारी ने आर्बिटर की भूमिका निभाई। निर्णायकों और अतिथियों ने विजेताओं की खेल भावना, धैर्य और रणनीतिक सोच की सराहना की।

Ad Ad Ad

More in Uncategorized