Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल में जनता के लिए नहीं खुला नया शौचालय, जनहित संस्था ने जताई नाराजगी*

Ad

नैनीताल। मल्लीताल स्थित चीना बाबा मंदिर के सामने पुराने सार्वजनिक शौचालय के स्थान पर नया शौचालय निर्मित किया गया है, लेकिन इसके बावजूद इसका उपयोग अब तक शुरू नहीं हो पाया है। यह बात जनहित संस्था नैनीताल के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखित रूप में अवगत कराई है।

शासन और प्रशासन द्वारा नैनीताल मुख्यालय के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत कई चौराहों का चौड़ीकरण किया गया, जिसके चलते कई दुकानों को हटाया गया। इसी प्रक्रिया में चीना बाबा मंदिर के सामने मौजूद पुराना शौचालय भी तोड़ा गया था। इसके बाद आम जनता को शौचालय की सुविधा से वंचित होना पड़ा, जिससे कई लोग खुले में शौच करने को मजबूर हुए और आसपास गंदगी फैलने लगी।

हाल ही में पुराने शौचालय की जगह नया शौचालय बनाया गया है, जो संभवतः निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन नए शौचालय का उपयोग क्यों नहीं हो रहा, इस पर संदेह जताते हुए जनहित संस्था ने नगर पालिका प्रशासन और निर्माण एजेंसी को इसे शीघ्र खोलने के निर्देश जारी करने की मांग की है।

सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि आम जनता की सुविधा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए नए शौचालय का जल्द से जल्द संचालन आवश्यक है, ताकि लोग खुले में शौच करने से बच सकें और क्षेत्र की स्वच्छता बनी रहे।

ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी और नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि इस विषय पर तुरंत ध्यान दें और नवनिर्मित शौचालय का सार्वजनिक उपयोग प्रारंभ करने के निर्देश जारी करें।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड