Connect with us

उत्तराखंड

*संपत्ति विवाद ने ली दो जानें, जमीन विवाद में बाप-बेटे की हत्या*

Ad

उत्तराखंड के शांत माने जाने वाले शहर रुद्रपुर की सुबह सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी, जब एक पुराने जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गल्ला मंडी में स्थित एक विवादित दुकान पर कब्जे को लेकर हुए संघर्ष में दिनदहाड़े फायरिंग की गई, जिसमें एक बुजुर्ग और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटा किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।

जानकारी के अनुसार, ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह (60) और मॉडल कॉलोनी के दिनेश व अवधेश सलूजा के बीच “लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स” नामक दुकान को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था। सोमवार तड़के इस विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया, जब दिनेश सलूजा पक्ष के लोग जेसीबी मशीन लेकर कथित रूप से जबरन दुकान पर कब्जा करने पहुंचे।

सीसीटीवी कैमरे के ज़रिए इस हरकत की जानकारी मिलते ही गुरमेज सिंह अपने बेटों हनी और मनप्रीत (26) के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने दुकान के पास पहुंचने की कोशिश की, पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इस हमले में गुरमेज सिंह को पैर में और मनप्रीत को सीने में गोली लगी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। हनी किसी तरह वहां से भाग निकलने में सफल रहा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए।

एसएसपी रुद्रपुर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं, और जल्द ही दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा।

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है, और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह हत्याकांड न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि जमीन विवादों में बढ़ती हिंसा पर भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड