Connect with us

उत्तराखंड

*चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र में तैनात किए गए प्रमुख अधिकारी*

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में 22 अगस्त की रात हुई अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। नगर पंचायत थराली के राडीबगड़ क्षेत्र में कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके साथ ही तहसील कार्यालय, आवासीय परिसर, कोटडीप, थराली बाजार, चैपड़ो और सगवाड़ा में मलबा गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस आपदा ने क्षेत्रवासियों की सुरक्षा और संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शासन ने राहत एवं बचाव कार्य को प्राथमिकता दी है। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली ने प्रभावितों तक त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए तत्काल प्रभाव से कई अधिकारियों को थराली में तैनात किया है। जिनमें परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, तथा जिला पूर्ति अधिकारी शामिल हैं।

प्राधिकरण ने प्रभावित लोगों को राहत सामग्री प्रदान करने, प्रभावित स्थानों की स्थिति का आंकलन करने और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन भी आपदा प्रबंधन कार्यों में जुटा हुआ है ताकि जल्द से जल्द प्रभावितों को राहत पहुंचाई जा सके और स्थिति नियंत्रण में लाई जा सके।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News