Uncategorized
नैनीताल में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह संपन्न, प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण
नैनीताल ।वन्य प्राणी सप्ताह 2025 के समापन पर आकाश गंगवार, निदेशक, प्राणी उद्यान के दिशा निर्देशन में रैली एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में रैली का शुभारम्भ सुश्री स्वाति, उप निदेशक, प्राणी उद्यान, नैनीताल द्वारा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, अध्यापक/अध्यापिका एवं नैनीताल वन प्रभाग अर्न्तगत नैना वन क्षेत्र, नगरपालिका वन क्षेत्र, भवाली वन क्षेत्र, कोसी वन क्षेत्र, बढौन वन क्षेत्र के अधिकारी / कर्मचारियों की वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु रैली को पन्त पार्क, मल्लीताल से नैनीातल प्राणी उद्यान हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा विभिन्न वन्य प्राणियों के वेश बनाकर एवं हाथों पर वन्य जीवों के संरक्षण से सम्बन्धित सन्देश लिखी हुई तख्तियां थामें हुए थे। रैली में विभिन्न विद्यालयों के 380 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
द्वितीय सत्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मनोज साह, सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी रहे। मुख्य अतिथि मनोज साह, सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी द्वारा अवगत कराया कि रैस्क्यू करने में कितनी कठिनाईया होती है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। नैनीताल वन प्रभाग के विभिन्न वन क्षेत्रों में वन्य प्राणियों को रैस्क्यू करने वाले कार्मिकों एवं किंग कोबरा संरक्षण में कार्य करने वाले जिग्नाशु डोलिया, वन्य प्राणी बायोलॉजिस्ट एवं ग्रामिणों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन में ममता चन्द, उप प्रभागीय वनाधिकारी (मु०), नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल द्वारा समस्त प्रतिभागियों, अध्यापक, अध्यापिका, विद्यार्थियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया, एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन श्री नवीन पाण्डे एवं डॉ० रजनी रावत, बोटनिस्ट, हिमालयन बोटैनिकल गार्डन, नारायणनगर द्वारा किया गया। वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर नैनीताल वन प्रभाग अन्तर्गत स्थित विभिन्न विद्यालयों के कुल 130 विद्यार्थियों को प्राणी उद्यान, नैनीताल का निःशुल्क भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम में सुश्री स्वाति, उप निदेशक, प्राणी उद्यान, नैनीताल, आनन्द, वन क्षेत्राधिकारी, प्राणी उद्यान, नैनीताल / नगरपालिका वन क्षेत्र, मुकुल शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, भवाली रेंज, नितिन पन्त, वन क्षेत्राधिकारी, बढ़ौन रेंज एवं उत्तरी गौला, विजय मेलकानी, वन क्षेत्राधिकारी, भवाली रेंज, जगदीश सिंह कोरंगा, वन दरोगा, अरविन्द कुमार, वन आरक्षी, नितिन मुकेश, वन आरक्षी, कु० निधि, कु० प्रियंका विक्रम सिंह मेहरा, फार्मासिस्ट, आनन्द सिंह, सिस्टम एनालिस्ट, अनुज काण्डपाल, बायोलॉजिस्ट, प्रकाश चन्द्र जोशी, दिनेश कुमार, प्राणी उद्यान, नैनीताल के समस्त अधिकारी / कर्मचारी एवं नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल अन्तर्गत विभिन्न रेंजों के वन आरक्षी / वन दरोगा आदि भी उपस्थित रहे।

























