देश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा शुरू, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा आज से होगा। शनिवार को वह देहरादून पहुंचेंगे और रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से चंडी पुल के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इधर राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।
दोपहर वायुसेना के विमान से राष्ट्रपति जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से राजभवन आयेंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।

























