Connect with us

इवेंट

*एनयूजेआई के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां पूरी, 22 राज्यों से पत्रकार करेंगे शिरकत*

 उत्तराखंड के हरिद्वार में 8 और 9 मार्च को होने जा रहे देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संगठन के राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, उत्तराखंड इकाई के मुख्य संरक्षक एवं चुनाव आयोग के सदस्य संजय तलवाड़, प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, महामंत्री डॉ. नवीन जोशी, मुख्य संयोजक आदेश त्यागी, संयोजक राम चंद्र कन्नौजिया, धर्मेंद्र चौधरी एवं भगवान सिंह गंगोला सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा इस हेतु तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन जोशी ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेश के कई अति विशिष्टजनों के साथ ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री  प्रदीप तिवारी सहित देश के 22 राज्यों से पत्रकार प्रतिनिधि भाग लेंगे और विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें संगठन की द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया, पत्रकारों के कल्याण, संगठन की मजबूती, एनयूजे (आई) के नाम, कार्यालय पते और लोगो के दुरुपयोग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, महिला पत्रकार प्रकोष्ठ, मीडिया प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ, आईएफजे से संबंधित विषयों और आगामी द्विवार्षिक अधिवेशन के आयोजन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। अधिवेशन के दौरान 9 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे से आहूत उद्घाटन सत्र में संगठन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी भाग ले सकते हैं और इस हेतु प्रदेश भर के पत्रकारों में भी उत्साह का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट