Connect with us

उत्तराखंड

*कैंची धाम मेले की तैयारियां पूरी, एसपी क्राइम हरबंश सिंह ने की ये अपील, देखें वीडियो*

Ad

नैनीताल। एसपी यातायात और अपराध हरबंश सिंह ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर 15 जून को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस मौके पर पुलिस ने विशेष यातायात योजना जारी की है, जो 14 जून को दोपहर 2 बजे के बाद से लागू होगी।

इस योजना के तहत भवाली पेट्रोल पंप से कैंची पनीराम ढाबा क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है। हल्द्वानी से पहाड़ और पहाड़ से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को क्वारब से रामगढ़ और भीमताल मार्ग के माध्यम से भेजा जाएगा। इसके अलावा, पुलिस ने भवाली और भीमताल में पार्किंग के साथ शटल सेवा को भी इस योजना में शामिल किया है।

एसपी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान यातायात योजना के साथ 14 पार्किंग स्थल चयनित किए गए हैं। कैंची धाम जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सेनेटोरियम से रातीघाट, मस्जिद तिराहे से नैनीबैंड, रामलीला मैदान भवाली के साथ-साथ भीमताल के विकासभवन मैदान और मत्स्य विभाग के समीप की गई है।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News