Uncategorized
*नैनीताल में बाल नाट्यशाला की तैयारियां शुरू*
*नैनीताल में बाल नाट्यशाला की तैयारियां शुरू
नैनीताल। नगर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जून के महीने में युग मंच एवं शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में बाल नाट्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम ने बताया कि नैनीताल में नाट्य कला के क्षेत्र में पहले से ही एक विशेष उत्साह रहा है, एवं यहीं के रंगमंच से कई बड़े कलाकार निकले हैं।
रंगमंच से बच्चों को बचपन से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष बाल नाट्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रंगकर्म की बारीकियों के साथ व्यक्तित्व परिष्कार सहित विभिन्न शारीरिक मानसिक गतिविधियां का आयोजन किया जाता है, जिससे कि बच्चों को सीखने में आसानी रहे।
युगमंच के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ संगीतज्ञ नवीन बेगाना ने बताया कि इस वर्ष की बाल नाट्य कार्यशाला का निर्देशन काफी अनुभवी रंगकर्मी अनिल कुमार द्वारा किया जा रहा है। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों के रूप में राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ रंगकर्मी एवं निर्देशक जहूर आलम, जितेन्द्र बिष्ट, युगमंच के युवा सचिव मनोज कुमार, रंगकर्मी शिक्षक डॉo हिमांशु पांडे, हेमंत बिष्ट, अदिति खुराना आदि द्वारा योगदान दिया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शारदा संघ के अध्यक्ष डा0 देवेन्द्र बिष्ट, महा सचिव घनश्याम लाल साह, उपाध्यक्ष चंद्र लाल साह, डॉo मनोज बिष्ट गुड्डू, सहित राजेंद्र लाल साह, जितेन्द्र बिष्ट, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, डी के शर्मा, अदिति खुराना, रफत आलम, अनिल कुमार, मनोज कुमार, जय जोशी, हिमांशु पांडे आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।
1 जून से प्रारंभ होने जा रही बाल नाट्य कार्यशाला हेतु मल्लीताल स्थित इंतखाब क्लाथ स्टोर में संपर्क कर पंजीकरण कराया जा सकता है।







