इवेंट
*12वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता की तैयारियां तेज, 24 अगस्त को नैनीताल में होगा आयोजन*
नैनीताल में 12वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के आयोजन में यह प्रतियोगिता 24 अगस्त 2025 को गोवर्धन हॉल, मल्लीताल में स्विस लीग पद्धति से आयोजित होगी।
इसमें अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-18 आयु वर्ग के बालक और बालिका भाग लेंगे। प्रत्येक खिलाड़ी के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपये रखा गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। प्रतियोगिता में सभी वर्गों में प्रथम से पांचवें स्थान तक ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि बालिकाओं को पहले से तीसरे स्थान तक विशेष ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
ओवरऑल स्कूल ट्रॉफी भी शीर्ष तीन स्थानों को प्रदान की जाएगी। इस आयोजन में आर्बिटर नीरज शाह, दिव्यांशु तिवारी और शेर सिंह बिष्ट निर्णायक के रूप में कार्य करेंगे। नैनीताल जिला शतरंज सचिव ईश्वर दत्त तिवारी ने बताया कि संस्था वर्ष 1992 से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है।



