Connect with us

उत्तराखंड

*पुलिस का एक्शन मोड: बेतालघाट फायरिंग केस में 16 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट*

Ad

नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गैंग के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 16 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई उस घटना के बाद हुई जिसमें चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थक ने प्रतिद्वंदी समर्थकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर माहौल को अशांत करने का प्रयास किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पहले ही आरोपियों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। अब इनकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग लंबे समय से फायरिंग, तलवारबाजी, चाकूबाजी, लूटपाट, मारपीट और जनता में भय पैदा करने जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त था।

गैंग के सदस्य उधम सिंह नगर, रामनगर और हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय थे। गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू, गुरजीत सिंह उर्फ पारस, प्रदीप सिंह उर्फ सोकर समेत कई अपराधियों के खिलाफ पहले से ही हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूटपाट और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी मीणा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में अपराध और गुंडागर्दी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जनहित और कानून-व्यवस्था को सुरक्षित रखा जा सके।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड