Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल में स्टंटबाजों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही, वायरल वीडियो से हुई पहचान*

Ad

 नैनीताल पुलिस सड़क पर स्टंटबाजी, लापरवाही और यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत 3 जुलाई को 296 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें 08 वाहन सीज किए गए और 11 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। साथ ही कुल ₹97,000 का जुर्माना वसूला गया।

हाल ही में सोशल मीडिया पर दो युवकों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे ज्यूलीकोट रोड पर चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। यह हरकत न केवल खतरनाक थी, बल्कि यातायात नियमों की गंभीर अवहेलना भी थी। वीडियो के माध्यम से समाज में गलत संदेश फैलने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

तल्लीताल थाना अध्यक्ष  रमेश बोरा व ज्यूलीकोट चौकी प्रभारी  श्याम सिंह बोरा की टीम ने इन दोनों युवकों की पहचान उमर अब्दुल्ला (पुत्र मुनब्बर, निवासी मुरादाबाद) और निखिल कुमार (पुत्र महेंद्र कुमार, निवासी गेठिया) के रूप में की। दोनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने दोनों युवकों को थाने बुलाकर काउंसलिंग की और भविष्य में इस प्रकार के खतरनाक कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी। युवकों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी और भविष्य में नियमों का पालन करने का वादा किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंटबाजी जैसी गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड