Connect with us

उत्तराखंड

*बनभूलपुरा में पुलिस ने चलाया सख्त सत्यापन अभियान, 1100 से अधिक लोगों की जांच*

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शनिवार दो अगस्त को पुलिस प्रशासन ने व्यापक सत्यापन अभियान चलाकर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी। लगभग 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ हुई इस कार्रवाई में क्षेत्र की चारों ओर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग और लोगों से पूछताछ की गई।

इस अभियान का संचालन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार किया गया, जिनका कहना था कि जनपद में संदिग्धों और नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन में तथा सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुंआ दीपशिखा अग्रवाल और सीओ रामनगर सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

थाना बनभूलपुरा क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांटकर अभियान चलाया गया। पुलिस के साथ-साथ राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। प्रमुख अधिकारियों में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कनिष्ठ अभियंता अरुण गिरी, पूर्ति निरीक्षक राहुल सिंह डांगी एवं विजय नैनवाल शामिल थे।

अभियान के दौरान कुल 1100 लोगों का सत्यापन किया गया, जिसमें 33 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न अपराधों में कार्रवाई करते हुए 21,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने बताया कि इस अभियान से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा मजबूत होगी।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड