Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित, नई तिथि घोषित*

उत्तराखंड में जारी भारी बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में 28 फरवरी को आयोजित होने वाली उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा अब 6 मार्च 2025 को होगी।

एसपी रेखा यादव ने इस बदलाव की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को होने वाली परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए यह नई तिथि निर्धारित की गई है। वहीं, अल्मोड़ा में भी बारिश के कारण पुलिस भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, और अब यह परीक्षा 7 मार्च को आयोजित होगी।

अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों को स्थगन की सूचना दी गई है और अन्य परीक्षा स्थलों पर निर्धारित तिथियों पर परीक्षाएं जारी रहेंगी। यह कदम मौसम की स्थितियों को देखते हुए लिया गया है ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News