Connect with us

उत्तराखंड

*हरीश की मौत के रहस्य से पुलिस ने उठाया पर्दा, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार*

Ad

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है।  किच्छा कोतवाली क्षेत्र के मल्ली देवरिया में पत्नी पारूल ने अपने प्रेमी रईस अहमद के साथ मिलकर पति हरीश की हत्या कर दी और शव को खेतों में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ग्राम मल्ली देवरिया निवासी हरीश (40) 15 मार्च की रात घर से लापता हो गया था। दो दिन बाद, 17 मार्च को उसका शव समीप स्थित गेहूं के खेत में पाया गया। इस दौरान, मृतक की पत्नी पारूल ने पुलिस में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का स्पष्ट पता नहीं चला।

मृतक के भाई शंकर ने पुलिस को जानकारी दी कि वह संदेह करता है कि पारूल का अवैध संबंध रईस अहमद से था, जो उनके घर के आसपास आता-जाता था। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को रईस को पारूल के घर के पास देखा था। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बुधवार को पारूल और रईस को हिरासत में लिया।

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की साजिश स्वीकार की। पारूल ने बताया कि हरीश हमेशा उसे पीटता था और उसे छुटकारा पाने के लिए उसने रईस को बुलाया था। 15 मार्च की रात, रईस ने हरीश के हाथ-पैर पकड़े, जबकि पारूल ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को बाद में रईस ने कंधे पर लादकर गेहूं के खेत में फेंक दिया।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तकिया और दोनों आरोपियों के मोबाइल बरामद कर लिए हैं। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News