Connect with us

उत्तराखंड

*पुलिस को बड़ी सफलताः मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार*

Ad

उत्तराखंड में एक बार फिर बदमाशों का सामना पुलिस से हुई है।  इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में 3 अप्रैल को बाइक लूट की एक घटना सामने आई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके तहत क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

गुरुवार सुबह करीब 4 बजे नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवकों ने पुलिस टीम को देखकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। सोलानी पुल के पास तैनात दूसरी पुलिस टीम ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों स्कूटी छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले।

पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपियों ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश की पहचान अगम रावल (23 वर्ष), पुत्र वीरमपाल, निवासी ग्राम कोंडा, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News