Connect with us

उत्तराखंड

*पुलिस के हाथ लगी सफलता- यहां गांजे के साथ पकड़ा तस्कर*

ऋषिकेश। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। पुलिस ने एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1.1 किलो गांजा बरामद किया गया है।

मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के तहत ऋषिकेश पुलिस द्वारा काले की ढाल के पास संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम जान सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी सपेरा बस्ती ओल्ड राजपुर रोड राजपुर देहरादून हाल निवासी काले की ढाल ऋषिकेश देहरादून बताया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कांस्टेबल दुष्यंत, कांस्टेबल युवराज, कांस्टेबल अमित शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News