Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल में दुष्कर्म के बाद हल्द्वानी में तनावपूर्ण माहौल, पुलिस ने कई नेताओं को पकड़ा*

Ad

हल्द्वानी: नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद शुक्रवार को हल्द्वानी में हालात तनावपूर्ण हो गए, जब हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उस समय और भड़क गया जब पुलिस ने हिंदूवादी नेता विपिन पांडे और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह विपिन पांडे विशेष समुदाय के खिलाफ कथित रूप से जागरूकता अभियान चला रहे थे, जिसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया। हिरासत की खबर फैलते ही कोतवाली के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पैरामिलिट्री फोर्स सहित भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई मौके पर पहुंचकर हालात को संभालने का प्रयास करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता गया।

हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया कि एक ओर राज्य सरकार अवैध मजारों और गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस हिंदू संगठनों को निशाना बना रही है, जो अस्वीकार्य है। शहर में तनाव को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है और प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड