Connect with us

उत्तराखंड

*पुलिस को बड़ी सफलताः अवैध हथियारों व चोरी की बाइक समेत चार आरोपी गिरफ्तार*

हल्द्वानी: अपराध नियंत्रण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी, बनभूलपुरा थाना और रामनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपियों को अवैध हथियारों और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बनभूलपुरा थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने वार्ड नंबर 31, मलिक का बगीचा निवासी फरमान (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की चोरी की स्प्लेंडर बाइक (चेसिस नंबर: MBLHAWO84KHB49026) बरामद की गई। इस संबंध में बनभूलपुरा थाने में एफआईआर संख्या 113/25, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास और बाइक के स्रोत की जांच में जुटी है।

रेलवे बाजार स्थित एक होटल के कमरे से मुक्तेश्वर निवासी राहुल घनेला (25 वर्ष) को अवैध तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 112/25, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। राहुल पूर्व में वर्ष 2021 में हत्या (धारा 302) के एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है।

रामनगर पुलिस ने टेड़ा गांव रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक संख्या UK19 B 4746 सवार दो युवकों—हिमांशु सिंह और विक्रांत मावी (दोनों निवासी ग्राम रजवाना, जिला बुलंदशहर, यूपी)—को रोका। तलाशी में दोनों के पास से दो 315 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस पर दोनों के खिलाफ एफआईआर संख्या 134/25, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड