उत्तराखंड
*मेयर की कार पर हमला, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार*
उत्तराखंड में मेयर की कार पर हमला बोलने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना उस समय हुई जब गढ़वाल मंडल के श्रीनगर महापौर की सरकारी कार नगर निगम तिराहे के पास खड़ी थी। नशे की हालत में एक युवक ने पत्थर फेंककर वाहन का शीशा तोड़ दिया। गनीमत रही कि घटना के समय महापौर वाहन में मौजूद नहीं थीं।
वाहन चालक प्रफुल्ल नेगी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि कुछ युवक शराब के नशे में तिराहे पर हुड़दंग कर रहे थे और आपस में झगड़ रहे थे। जब उन्होंने हस्तक्षेप किया, तो तीन युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और इसी दौरान एक युवक ने वाहन पर पत्थर फेंका जिससे कार का शीशा टूट गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद एक आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी दो को मंगलवार सुबह अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया गया। तीनों युवक श्रीनगर के निवासी हैं। इनमें से दो की उम्र 22 वर्ष और एक की उम्र 27 वर्ष है।
फिलहाल तीनों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।







